रांची, जुलाई 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को नरकोपी थाना परिसर में शांति समिति परिवार की बैठक इंस्पेक्टर उत्तम उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। मौके पर इंस्पेक्टर ने शांति व्यवस्था बहाल करने में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। उन्होंने मुहर्रम के पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। वहीं थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था हर हाल में बनाये रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि...