रांची, सितम्बर 10 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। नरकोपी थाना के ग्रामीण क्षेत्र में 22 सितंबर से होनेवाली दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नरकोपी थाना परिसर में गुरुवार की अपराह्न चार बजे से शांति समिति की बैठक होगी। थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने बताया कि आगामी 22 सितंबर से दुर्गा पूजा पर्व मनाया जाएगा। इसमें शांति समिति के सभी सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि सभी धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि दुर्गा पूजा समिति के सदस्य और संबंधित सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी प्रखंड, अंचल, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...