औरंगाबाद, मई 11 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के महुआवां पंचायत के नरकपी गांव में रविवार को पुस्तकालय का उद्घाटन पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ शमशेर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे। पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय की स्थापना से गरीब और मध्यम वर्गीय छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने एनडीए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि गांवों में पुस्तकालयों की व्यवस्था से दलित और महादलित समुदाय के बच्चों को शैक्षणिक अवसर प्राप्त होंगे। पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की किताबें निशुल्क उपलब्ध होंगी। पढ़ाई के लिए टेबल-कुर्सी, रोशनी, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद हैं। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों से मुलाक...