मधुबनी, नवम्बर 14 -- राजनगर,एक प्रतिनिधि। राजनगर के नरकटिया चौक के पास हाइवा ट्रक ने किशोरी को कुचल दिया। जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर के समय की है। मृतक रागिनी कुमारी विशनपुर(दक्षिणवारी टोल) गांव के निवासी सुरेश यादव की पुत्री थी। वह करीब 14 वर्ष की थी। एवं नौवी वर्ग में पढ़ती थी। जानकारी अनुसार शुक्रवार को प्राइवेट ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर जाते समय वह ट्रक के चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल चालक को कब्जे में लेकर ट्रक घेर लिया। ट्रक राजनगर से रामपट्टी की ओर जा रही थी। सूचना पाकर थानेदार चन्द्रकिशोर टुड्डू अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर भीड़ जुटने से घंटेभर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में सभी लोग शांत हुए। फिर चालक व ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद लाश को पोष्टमार्टम क...