बगहा, मई 4 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता।नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रविवार से शुरू हो गया है। हालांकि पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में देरी है। कुछ पैसेंजर ट्रेनें 6 मई तो कुछ 9 मई से चलेंगी। रविवार से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से नरकटियागंज जंक्शन गुलजार दिखा। गौरतलब है कि गोरखपुर में एनआई को लेकर करीब दो सप्ताह से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को छोड़कर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा था। वहीं कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। नरकटियागंज रेलखंड से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। रविवार को अवध एक्सप्रेस समेत सत्याग्रह, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें नरकटियागंज जंक्शन होकर चलीं। गांधीधाम से भ...