बगहा, नवम्बर 12 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि शिकारपुर पुलिस ने एक गांव से अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया है।उसकी बरामदगी कश्मीर से की गई है। पुलिस ने अपहरण में संलिप्त एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग की बरामदगी चार माह बाद की गई है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कश्मीर में छापेमारी कर नाबालिग को बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें गोखुला गांव निवासी निकेश कुमार, नितेश कुमार व दोनों की मां शोभा देवी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया गया है। बरामद नाबालिग को मेडिकल जांच और बयान के लिए बेतिया भेजा गया है। नाबालिग के बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में राजकुमार पासवान को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वह निकेश क...