बगहा, फरवरी 21 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना के एक गांव में एक युवक का हाथ पैर बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल बीडीओ की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोगों द्वारा एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। वीडियो में युवक पिटाई करने वालों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। वीडियो शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की बताई जा रही है। युवक का नाम श्याम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। युवक बुधवार की रात्रि में किसी के घर में घुस गया था। घरवालों ने उसे पकड़ा व ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...