बगहा, अप्रैल 26 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज में शनिवार को बोरे में बांधकर बुजुर्ग को फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नगर के पुरानी बाजार वार्ड-1 में के बर्तन फैक्ट्री के समीप बुजुर्ग को बोरे में हिलता देख महिलाओं ने शोर मचाया। शोरगुल पर पहुंचे मुहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। वे अपना नाम कृष्णा प्रसाद बता रहे हैं। हालांकि वह अपना घर कभी सिकटा तो कभी बैंगलोर बता रहे हैं। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की उम्र लगभग 60 वर्ष है। वे हिंदी में बात कर रहे हैं। किंतु वह अपना पता नहीं बता पा रहे हैं। बुजुर्ग की पहचान को लेकर आसपास के थानों में फोटो भेजी जा रही है। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। वह शारीरिक रूप से बहुत ही कमजोर लग रहे हैं। उन्हें...