बगहा, फरवरी 12 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर के कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा के कारण अस्पताल में अफरातफरी मच गई। बच्चा बरवा परसौनी के अलाउद्दीन अंसारी का पुत्र अयान अंसारी (8) था। चाचा मंजूर अंसारी ने बताया कि बीते सोमवार को बच्चे की तबियत खराब हो गई थी। इलाज के लिए उसे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. खालिद अख्तर के यहां लाया गया। डॉक्टर ने बच्चे का इलाज कर उसे घर भेज दिया। अगले दिन सुबह मंगलवार को उसकी तबियत फिर खराब हो गई। उसे दुबारा डॉक्टर खालिद के पास लाया गया। सुबह आठ बजे अस्पताल पहुंचने पर कर्मियों ने बताया कि डॉक्टर अभी नहीं हैं। 11 बजे तक वे आएंगे तब बच्चे को दिखा देंगे। 11 बजे के आसपास डॉक्टर आये और बच्चे को इंजेक्शन...