बगहा, जून 21 -- नरकटियागंज । नरकटियागंज में पकडुवा शादी का एक मामला प्रकाश में आया है। दो साल से लिव इन रिलेशन में रहने वाले दो प्रेमी जोड़ों को लड़के के घरवालो ने घर से निकाल दिया। तब गांव के लोगो ने लड़के को गांव बुलाया और उसका निकाह करा दिया। शिकारपुर थाना क्षेत्र का बरगजवा गांव इस निकाह का गवाह बना है। गुरूवार की रात्रि में कुमारबाग ओपी थाना के वकील मिया के पुत्र एजाज अंसारी व बरगजवा गांव के सुलेमान मिया की बेटी समसून खातुन ने दो साल बाद मौलवियों की उपस्थिति में निकाह कबूल किया।ग्रामीणों की मौजूदगी में बाकायदा रीति-रिवाज के साथ एजाज व समसुन की शादी कराई गई। यह शादी सामाजिक दबाव में की गई।एजाज का ननिहाल शिकारपुर थाना के बैरिया गांव में है। वह बराबर यहां आता जाता रहा है।इसी बीच बगल के गांव बरगजवा की समसून से उसकी नजदिकियां बढ़ी। कुछ दिन पहल...