बगहा, जुलाई 12 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना के मथुरा गांव मे दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है। घटना शुक्रवार की रात्रि की है। मृत विवाहिता की पहचान गोल्डी कुमारी (22)के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह विवाहिता के ससुराल वाले शव जलाने की फिराक में थे।किंतु पुलिस व विवाहिता के परिजनों के घटनास्थल पर पहुंच जाने के बाद ससुराल वाले शव चिता पर ही छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। विवाहिता के पिता राजेन्द्र ठाकुर व भाई दिलीप ठाकुर ने बताया कि गोल्डी की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी।वह तीन माह की गर्भवती भी...