बगहा, सितम्बर 7 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। इलाज के दौरान महिला मरीज गुलायची देवी (55) की मौत होने पर आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामा किया। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हंगामा के दौरान महिला का शव एक घंटे तक अस्पताल के बेड पर ही पड़ा रहा। हंगामे की सूचना पर शिकारपुर पुलिस अस्पताल में पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर घर चले गए। अस्पताल प्रबंधक विपीन राज ने बताया कि महिला को शुक्रवार की दोपहर में परिजन अस्पताल ले आए थे। इलाज के बाद उनकी स्थिति ठीक हो गई थी। तब परिजन उन्हें लेकर घर चले गए। शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद मरीज को दुबारा अस्पताल लेकर आए और हंगामा करने लगे। हालांकि अस्पताल आने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। पुत्र वार्ड-1 के मदन प्रसाद ने बताया क...