बगहा, जून 30 -- नरकटियागंज,हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में पॉलीथिन की जगह जुट झोला को बढ़ावा देने के अभियान को लेकर विवाद गहरा गया है। कई वार्ड पार्षदों ने जुट झोला की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया है। दरअसल,अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज को प्रदूषणमुक्त करने के अभियान को लेकर नगर परिषद द्वारा जुट झोला की खरीदारी की गई है और यही खरीदारी सवालों के घेरे में आ गई है। इस खरीदारी को लेकर वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बड़ेलाल गुप्ता, वार्ड पार्षद व पूर्व उप सभापति रत्नेश सर्राफ उर्फ बबलू सर्राफ आदि ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सभी काम मनमाने तरीके से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा कितने रुपए के जुट झोला की खरीदारी की गई है और इसे कब वितरित किया जाना है या वितरित कर दिया गया है...