बगहा, दिसम्बर 26 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन पर रेल यात्रियों को अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह वर्ष 2025 के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इसकी आधारशिला वर्ष 2024 में रखी गई थी किंतु इसका निर्माण इसी वर्ष शुरू किया गया। अमृत भारत योजना के तहत नरकटियागंज जंक्शन को विकसित करने के लिए 29.3 करोड़ आवंटित हुए हैं। इसके तहत जंक्शन के उत्तरी दिशा में प्रवेश द्वार के साथ साथ प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। रेल अधिकारियों के मुताबिक मुख्य प्रवेश द्वार के साथ साथ प्रशासनिक भवन की लंबाई 105 मीटर तथा चौड़ाई 10 मीटर होगी। बताया जाता है कि इसका लुक काफी आकर्षक होगा। गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें पश्चिमी चं...