बगहा, नवम्बर 15 -- नरकटियागंज।मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज यूनिट में पेराई सत्र 2025/26 की शुरुआत आगामी 21 नवंबर को होगी। यह जानकारी चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी ने दी है। श्री तिवारी ने बताया कि इस पेराई सत्र में 1.05 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य नर्धिारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नरकटियागंज चीनी मिल की पेराई क्षमता का वस्तिार पिछले वर्ष किया गया था। अब यहां प्रतिदिन एक लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की क्षमता है। उन्होंने बताया कि सिंगल बड को बढ़ावा देने के लिए चीनी मिल प्रबंधन द्वारा कोकोपीट व प्लास्टिक ट्रे पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। सिंगल बड से बुवाई करने पर एक एकड़ में 20 क्विंटल गन्ने की बचत होती है। उस विधि से एक एकड़ गन्ने की बुवाई में महज 8 से 9 क्विंटल ब...