बगहा, नवम्बर 8 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज एवं सिकटा विधान सभा के चुनाव कर्मी रविवार को योगदान करेंगे। इनके योगदान के लिए कृषि बाजार समिति परिसर में योगदान स्थल एवं डिस्पैच सेंटर गया है। शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता एवं आब्जर्वर नेहा जैन ने डिस्पैच सेंटर पर व्यवस्था का जायजा लिया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मी 9 नवंबर को योगदान देंगे और 10 नवंबर को यहीं से उन्हें बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। आरओ श्री गुप्ता ने कहा कि नरकटियागंज एवं सिकटा विधान सभा के कर्मियों के लिए कृषि बाजार समिति परिसर में योगदान स्थल बनाया गया है। कर्मियों की सहूलियत के लिए यहां पेय जल, बिजली, शौचालय एवं शेड आदि की बेसिक सुविधाएं बहाल की गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनावकर्मियों को योगदान स्थल पर किसी तरह की कोई...