बगहा, फरवरी 12 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह एक मरीज की मौत हो गई। वह नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड -9 निवासी भरत महतो ( 36) था। उसका शव ले जाने के लिए परिजन प्रबंधन से वाहन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। लेकिन वाहन नहीं मिला। इससे आक्रोशित होकर परिजन हंगामा करने लगे। यहां अस्पताल में पांच घंटे के भीतर दूसरा हंगामा था। बावजूद प्रबंधन से शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराया। तब परिजन शव को स्ट्रेचर पर रखकर घर ले गए। बड़े भाई लक्ष्मण महतो ने बताया कि छोटे भाई भरत को सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजन उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज शुरू ही हुआ था कि उसकी मौत हो गई। शव को घर ले जाने के लिए हमलोग वाहन के लिए अस्पताल प्रबंधन से मिन्नतें-आरजू की। लेकिन प्रबंधन की तरफ...