बगहा, मई 30 -- शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। मामले में विवाहिता के पति ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बलथर थाने क्षेत्र के अवसानपुर गांव निवासी मलबीर दास को आरोपित किया है। उसकी शादी 9 अप्रैल 2025 को हुई। इसी बीच मलबीर दास मोबाइल पर उसकी पत्नी से बात करने लगा। पूछने पर पत्नी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में मलबीर उसका दोस्त बन गया और कुछ नहीं है। खोजबीन के दौरान पता चलने पर जब वह मलबीर के घर पहुंचा तो आरोपित के घरवाले इसके साथ धक्का मारकर घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...