वाराणसी, नवम्बर 8 -- चौबेपुर, संवाद। चुनकुनी गांव में बीते दिनों मिले नरकंकाल के मामले में अब तक डीएनए जांच न होने पर अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने चौबेपुर थानाप्रभारी अजीत वर्मा से नाराजगी जताई है। वह शनिवार को परिजनों से मिले और पुलिस अफसरों से बातकर डीएनए जांच जल्द कराने को कहा। चुमकुनी गांव में बीते दिनों नरकंकाल मिला था। गांव के ही रामजी गोड़ का पुत्र राजकुमार उर्फ गुड्डू 14 अगस्त से लापता है। पिता ने आशंका व्यक्त की कि कंकाल उनके बेटे का है। इसे लेकर पिता ने पहली नवंबर को बरवाखुर्द (गाजीपुर) निवासी हिरामणि देवी, उसके चार पुत्रों जितेंद्र, अरुण, राहुल एवं रवींद्र पर अपहरण और हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है कि कंकाल किसका है। विधायक त्रिभुवन राम से परिजनों ने बताया कि नरकंकाल की पहचान...