बदायूं, सितम्बर 21 -- उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे दूषित नाले के किनारे के पास ग्राम वासियों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 91वें दिन भी जारी रहा है। दोपहर के बाद अनशनकारी नाले के किनारे उन खेतों पर बैठे जहां उनके खेतों में फसलों की जगह जलकुंभी उग रही है। शनिवार को उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर 91वें दिन सुबह दस बजे हेम सिंह जाटव,ओमवीर जाटव, बेचेलाल जाटव, हरी बाबू जाटव और भजनलाल जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे। शाम को पांच बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, इगलास हुसैन, गौरव सिंह राठौड़, मुजाहिद रजा, लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन समाप्त कराया। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि अनशनकारी धरना स्थल से उठकर उन खेतों की मेड...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.