बदायूं, जुलाई 22 -- नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन जारी है। क्रमिक अनशन को एक माह हो गया है। इसके बाद भी प्रशासन ने समस्या दूर नहीं करायी है। सोमवार को क्रमिक अनशन पर मुन्ना लाल, वेदपाल, तेजेंद्र पाल कश्यप, नेपाल सिंह सोलंकी, जुगल बैठे थे। पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि क्रमिक अनशन को पूरा एक महीना हो गया है। गांव के हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं है। जल निगम के अधिकारियों ने हैंडपंप का पानी न पीने को रोक लगा दी है, इधर पानी की टंकी से सप्लाई एक घंटे बढ़ा दी गयी है। शैलेंद्र कुमार उर्फ लालू सिंह ,धर्मपाल छोटेलाल, प्रमोद सिंह, सुमन कुमारी ,पुष्पा देवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...