बदायूं, अगस्त 20 -- उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने की मांग को लेकर नरुऊ हाईवे के पास कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 59 वें दिन जारी रहा। तहसील दिवस में अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उझानी नाले के डायवर्जन का काम जल्द शुरू हो जाएगा, लेकिन कांग्रेसियों और ग्रामीणों का कहना है कि जिस दिन काम शुरू हो जाएगा तब धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि समस्या दूर न होने तक संघर्ष जारी रहेगा। रामकुमार, राजाराम, फूल सिंह, मुन्ना लाल, तेजेंद्र पाल कश्यप, इगलास हुसैन, कमल प्रताप सिंह, सुखराम, राजाराम, मुन्नालाल, विनोद कुमार, राम सिंह, वेदपाल, नेपाल सिंह सोलंकी, अमर सिंह, जोगिंदर सिंह सोलंकी, धर्मपाल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...