बदायूं, सितम्बर 1 -- उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास ग्रामवासियों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 71 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार एक सितंबर एक सितंबर को आदोलनकारी दोपहर में नगर पालिका के लिए कूच करेंगे। वहां धरना-प्रदर्शन करेंगे। सुबह 10 बजे भारी बारिश के बीच धीरपाल सोलंकी, नागेंद्र सिंह, रिंकू सिंह सोलंकी, मुन्नालाल जाटव और संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे। शाम पांच बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, मुन्नालाल सागर, इगलास हुसैन, वीरपाल सिंह यादव, ओमवीर खटीक, लोकेश गौड ने जूस पिलाकर क्रमिक अनशन समाप्त कराया। अनिल चौहान कमल प्रताप सिंह, छोटेलाल, गुड्डू, धनपाल सिंह, बलबीर, अरुण कुमार, राजाराम, श्याम बाबू, अनिल कुमार, चौब सिंह, चंद्रपाल सिंह, ठाकुरदास, अशोक, सुखराम, फूल सिंह मौजूद...