शाहजहांपुर, मई 12 -- किसान ने अपने गेहूं के खेत में खड़ी नरई जलाने पर आग गन्ना के खेत में पहुंच गई। जिससे छह बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। गन्ना के खेत स्वामी ने नरई जलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही व अपने नुकसान के मुआवजा की मांग की है। बेला गांव निवासी सुबोध कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि, शनिवार को शाम एक बजे के करीब पास के गांव निवासी एक किसान ने अपने खेत में गेहूं की नरई में आग फूंकी थी। हवा के चलते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। और आग पास के गन्ना के खेत में पहुंच गई। देखते ही देखते खेत में खड़ी गन्ना की पौध धू धू कर जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बीघा गन्ना जोत दिया। और बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक सुबोध कुमार का पांच बीघा गन्ना व फूलचंद्र का एक बीघा गन्ना जल गया। सुबोध कुमार ने बताया कि, आग में उसका उसका पचास हजार...