शाहजहांपुर, मई 10 -- खुटार, संवाददाता। किसान को अपने खेत गेहूं के खेत में खड़ी नरई में आग जलाो पर मुशीबत में डाल दिया। आग ने अपनी चपेट में पास के पोल्ट्री फार्म को चपेट में ले लिया, जिससे मुर्गी फार्म में चूजा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना से पांच लाख का सामान जलकर राख होने का अनुमान है। मुर्गी फार्म के स्वामी ने थाने में तहरीर देकर किसान के विरुद्ध कार्रवाई व अपने नुकसान के मुआवजे की मांग की है। कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी लतीफ के पुत्र कुर्बान अली का रूजहां खुर्द गांव के पास मुर्गी फार्म है। शनिवार की शाम छह बजे के करीब रुजहां खुर्द निवासी एक किसान के खेत में गेहूं की नरई में आग लगाई। हवा के चलते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग ने पास में स्थित कुर्बान अली के मुर्गी फार्म को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ह...