गोपालगंज, मई 22 -- - आरोपितों के पास से सोने का नेकलेस, चार जोड़ी पायल, छह चांदी की बिछिया, एक चांदी की अंगूठी बरामद - 35 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल भी हुए बरामद,विगत चार मई को चिमनी व्यवसायी के घर में हुई थी चोरी उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज पुलिस ने नरइनिया में विगत चार मई को एक चिमनी व्यवसायी के घर में हुई चोरी का गुरुवार को खुलासा किया है। मामले में छह चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक सोने का नेकलेस, चार जोड़ी पायल, छह चांदी की बिछिया, एक चांदी की अंगूठी, 35 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में नगीना पासवान के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ मिसिर, नरइनिया के शम्भू कुमार के पुत्र अंकित कुमार, बैंक साह के पुत्र सोनू कुमार, नरइनिया दुर्गा मंदिर वार्ड 24 के अशोक कुमार वर्मा के पुत्र रंजन कुमार...