मथुरा, दिसम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वृद्धों को पेंशन देने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद में अभी तक 67 हजार वृद्धों को ही वृद्धा पेंशन मिल रही थी। अब जिला समाज कल्याण विभाग ने पंचायत, स्थानीय निकायों के सहयोग से गांव, कस्बों व नगरों में शिविर लगाकर 16 हजार पात्र लोगों का चयन करके फार्म भरवाये। इन लोगों के पेंशन की स्वीकृति जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ने जिलाधिकारी से कराकर शासन को भेज दी है। संभावना है नये वर्ष से इनको भी पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष के वृद्धों को एक हजार रुपये पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 67 हजार वृद्धों को पेंशन योजना ...