मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नये सॉफ्टवेयर लगने के बाद जिले के सभी डाकघरों में एक सप्ताह से कामकाज पूरी से बाधित है। शुक्रवार को हालांकि स्थिति में कुछ सुधार हुआ, लेकिन अभी भी सामान्य दिनों की क्षमता का केवल 20 फीसदी ही काम हो सका। आधार सेवा केंद्र और पासपोर्ट सेवा केंद्र में स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है, लेकिन अभी भी डाक पत्रों की बुकिंग और वितरण के अलावा बचत खातों से जुड़े लेनदेन महज 15 से 20 प्रतिशत तक ही हो पा रहे हैं। काम नहीं होने पर कर्मचारियों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। खासकर जिन लोगों को बहनों की भेजी राखियां डाकघरों में फंसी हैं, वे डाकियों से मारपीट तक पर उतारू हो जा रहे हैं। डाकिया संघ के सर्किल सेक्रेटरी अजय कुमार ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है। लेकिन ...