मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में नया आधार बनाने से लेकर संशोधन का काम शुक्रवार को अधिकांश केंद्रों पर ठप रहा। इसका कारण दो दिन पहले इन केंद्रों के कंप्यूटरों में डाले गए नये सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी बताया गया। इस कारण जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों के केंद्रों से दो हजार से अधिक आवेदकों को निराश लौटना पड़ा। अकेले प्रधान डाकघर से तीन सौ आवेदक काम नहीं होने से मायूस होकर लौट गए। हालांकि, जिन केंद्रों पर पुराने सॉफ्टवेयर से काम हुआ, वहां कोई परेशानी नहीं हुई। जिले के कुल 72 आधार केंद्रों में से 49 में सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया था। प्रधान डाकघर की प्रवर डाकपाल सरिता कुमारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से जिले के आधार केंद्रों पर नया सॉफ्टवेयर लगाया जा रहा है। प्रधान डाकघर स्थित आधार केंद्र के कंप्यू...