लातेहार, अगस्त 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह अंचल विभाग में नये सीओ लवकेश सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। स्थानांतरित सीओ मनोज कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपा। नव पदस्थापित सीओ लवकेश सिंह इससे पहले दुमका में पदस्थापित थे। वहीं स्थानांतरित सीओ मनोज कुमार को विदाई दी गई। इन्हें दुमका तबादला किया गया है। मौके पर मौजूद बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, अंचल कार्यालय के नाजिर मनोज कुमार चन्द्रवंशी ने नये सीओ लवकेश सिंह को बुके देकर स्वागत किया। स्थानांतरित सीओ मनोज कुमार को शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई। मौके पर सीओ लवकेश सिंह ने कहा कि बेहतर ढंग से कार्यो का निष्पादन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...