धनबाद, अगस्त 8 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा अंचल में एक बार पुनः अंचलाधिकारी का तबादला हुआ है। पिछले दो वर्षों में तीन सीओ का तबादला होने के बाद गुरुवार की शाम चौथे अंचलाधिकारी के रूप में गिरिजानंद किस्कू ने सीओ का पदभार ग्रहण किया। दो वर्ष पूर्व तत्कालीन सीओ कमल किशोर सिंह का तबादला 13.09.23 को हुआ था। उसके बाद रविभूषण प्रसाद का कार्यकाल रवि भूषण 28.9.24 तक रहा। उसके बाद बाल किशोर महतो का कार्यकाल 28.9.24 से 7.8.25 तक रहा। बता दें कि 2017 में गिरिजानंद किस्कू बाघमारा बीडीओ थे। इधर गुरूवार को नये अंचलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बाघमारा प्रमुख प्रतिनिधि बैद्यनाथ प्रसाद, उप प्रमुख रंजीत सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों समेत गणमान्य लोग बाघमारा अंचलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...