लातेहार, जनवरी 31 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के मुर्गीडीह में बने नए सीएचसी केंद्र में कई मरीज दूर के कारण इलाज के लिए नही पहुंच पा रहे हैं। इससे उस नए सीएचसी केंद्र में मरीजों की अभी उतनी संख्या नही है। ओपीडी में गुरुवार को लगभग 50 मरीज ही अपना इलाज के लिये वहां उस केंद्र में गए थे। जबकि बरवाडीह में जब सीएचसी केंद्र संचालित था तो रोज डेढ़ से दो सौ मरीज ओपीडी में इलाज कराने के लिए पहुंचते थे,लेकिन तीन किलोमीटर दूर मुर्गीडीह में नवनिर्मित सीएचसी केंद्र में बरवाडीह और उसके आसपास के उतना मरीज उतना पहुंच पा रहे हैं।इधर सीएचसी केंद्र के प्रभारी डॉक्टर जयवंत लकड़ा ने बताया कि अभी ओपीडी में मरीज इलाज कराने कुछ कम आ रहे हैं,लेकिन धीरे -धीरे ज्यादा मरीजो की संख्या ठीक ठाक हो जाएगी। कई मरीज इलाज और दवा लेने लिए केंद्र में पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन...