अररिया, मई 16 -- अररिया, विधि संवाददाता। नये सिरे से डीएलएसए में नये पैनल अधिवक्ताओ का चयन होगा। इसके मद्देनजर 17 मई तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया में पैनल अधिवक्ता बनने के लिए अधिवक्ताओं के आवेदन स्वीकृत किये जायेंगे। यह जानकारी प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूंजन पांडेय के हवाले से अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने दी है। बताया गया कि डीएलएसए पैनल वकील बनने के लिए बार एसोसिएशन अररिया में कम से कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदक को अपने काम के प्रति समर्पित होना चाहिए और साथ ही कार्यालय द्वारा उसे सौंपे गए काम के प्रति सक्षम और संवेदनशील होना चाहिए। पहले से चयनित पैनल अधिवक्ताओं को भी फिर से आवेदन करना आवश्यक है। अवर न्यायधीश सह डीएलएसए से...