गिरडीह, अक्टूबर 3 -- सरिया। सरिया बाजार में गुरुवार को समारोह के बीच नये छोटे महाराज सिनेमा हॉल का शुभारंभ हुआ। इसी परिसर में रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल की भी शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र राय, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरिया जैसे क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का विकास स्थानीय युवाओं को रोजगार और नए अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह सिनेमा हॉल सरिया को नई पहचान देगा और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा मंत्री ने एक ही छत के नीचे सिनेमा हॉल, रेस्टुरेंट एवं मैरेज हॉल का निर्माण को सरिया के लिए गर्व का विषय बताया स...