गुमला, दिसम्बर 11 -- गुमला, संवाददाता । गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आमसभा बुधवार रात्रि बस स्टैंड रोड स्थित चेंबर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश सिंह ने की। सचिव बबलू वर्मा ने सभी पूर्व अध्यक्षों,पदाधिकारियों और व्यापारियों का स्वागत करते हुए आमसभा की कार्यवाही शुरू की। सत्र 2025 का आय-व्यय विवरण कोषाध्यक्ष अमित गोलू द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। मौके पर अध्यक्ष सिंह ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उनकी उपलब्धियों पर उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रशंसा की। आम सभा में संगठनात्मक चुनाव पर भी चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चेंबर का चुनाव 11 जनवरी 2026 को बैलेट वोटिंग के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए राजेश सिंह ने पूर्व अध्यक...