बोकारो, दिसम्बर 30 -- चास। नये साल से गरगा नदी अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अंचल की ओर से विशेष अभियान शुरू होगा। इसको लेकर अंचलाधिकारी सेवाराम साहू ने टास्क फोर्स का गठन करते हुए नदी जमीन की मापी के साथ अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सीधी कार्रवाई का निर्देश दिया है। टीम में अंचल के राजस्व उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, आनंद भारती, अंचल के तीनो अमीन शामिल है। सीओ ने बताया कि गरगा नदी की जमीन चिन्हित करते हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाया जाएगा। निर्माण कार्य और नदी पर बने मकान टूटेंगेः गरगा नदी में बने निर्माण कार्य भवन सहित नदी की जमीन चिन्हित करते हुए निर्माण कार्य टूटेगा। टीम में शामिल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर नदी जमीन की मापी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मामले पर सीओ की सख्ती से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्राप्त...