चतरा, दिसम्बर 30 -- टंडवा निज प्रतिनिधि झारखंड में सीसीएल की नयी कोल माइंस चंद्रगुप्त से नये साल 2026 में कोयले की उत्पादन आरंभ कर दी जायेगी। इसकी तैयारी सीसीएल द्वारा पूरी कर ली गयी है। उत्पादन आरंभ होने से पूर्व जमीन के बदले रैयतों को नौकरी देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। उक्त बातें आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए कही। लगभग 39 माह के सेवाकाल के दौरान शून्य दूर्घटना पर लगभग 600 लाख टन आम्रपाली से कोयला उत्पादन कर जीएम ने सीसीएल में इतिहास रचा है। 11 अक्टूबर 2022 को आम्रपाली के महाप्रबंधक बनकर सेवा देने वाले अमरेश 31 दिसम्बर को रिटायर से पूर्व अनौपचारिक बातचीत में वर्तमान भूत और भविष्य को रेखांकित करते हुए कहा कि आम्रपाली मे सौ से अधिक रैयतों को जमीन के बदले सीसीएल में नौकरी दी जा चुकी ...