बागेश्वर, दिसम्बर 16 -- क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट तथा नववर्ष के मद्देनजर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था आदि के लिए पुलिस तैयार है। सभी स्थानीय एवं होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नववर्ष के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या नियमों का उल्लंघन न हो। मंगलवार को थाना दिवस की अध्यक्षता थाना प्रभारी कैलाश सिंह नेगी ने की। इसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापारीगण तथा अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। उन्होंने स्वच्छता एवं सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। क्षेत्रवासियों से अपील की कि नियमों के अनुरूप ही गतिविधियां संचालित करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अनुचित गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। बैठक में सब-इंस्पेक्टर गीता भाकुनी, हेड कांस्टेबल अरुण नयाल, क्षेत्र पंचायत...