छपरा, दिसम्बर 30 -- पर्यवेक्षक ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक छपरा, एक संवाददाता। नये साल की शुरुआत में ही सारण को कांग्रेस का जल्द जिलाध्यक्ष मिलेगा। इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस भवन में पर्यवेक्षक ओमप्रकाश मिश्रा ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष,वरीय उपाध्यक्ष समेत कई उपस्थित पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। मालूम हो प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इसको लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह ने की व संचालन शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। प्रदेश पर्यवेक्षक ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कई महीनों से सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद रिक्त है जिसकी नियुक्ति के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार की ओर से दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा है कि जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस ...