आरा, जनवरी 4 -- बदलाव : जर्जर भवन के दिन लदे, अब आधुनिक सुविधाओं से लैस जी प्लस फोर भवन में बैठेंगे पुलिसकर्मी बिहिया। निज संवाददाता बिहिया के पुलिस महकमे के लिए नया साल खुशियों की नई सौगात लेकर आ रहा है। लंबे इंतजार और कई उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बिहिया मॉडल थाना का अपना भव्य और आधुनिक भवन बनकर तैयार है। लगभग पांच करोड़ की लागत से बना यह जी प्लस फोर साइज का भवन अब अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा है। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में इस शानदार भवन का लोकार्पण कर दिया जाएगा। कभी जर्जर छत और तंग कमरों में काम करने को मजबूर बिहिया पुलिस अब अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर कार्यप्रणाली के साथ नजर आएगी। नये भवन में न केवल पुलिस अधिकारियों और जवानों के रहने के लिए बेहतरीन इंतजाम हैं, बल्कि आम फरियादियों (आगंतुकों) के बैठने के लि...