मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बीते साल में विस चुनाव, मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण जैसी बड़ी जिम्मेदारियां थीं, जिसें सफलतापूर्वक निभाया गया। चुनाव में मुजफ्फरपुर की वोटिंग पूरे बिहार में पहले फेज में सबसे अधिक रही। मतदाता जागरूकता के लिए हमने 21 लाख वोटरों को शपथ दिलाई जो इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ। आने वाले साल में जिले को पुल-सड़क, आरओबी और रिंग रोड जैसे कई सौगात मिलेंगे। ये बातें बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहीं। उन्होंने बीते साल की उपलब्धियां गिनाई तो नए साल में मिलने वाले सौगातों की सूची भी पेश की। डीएम ने कहा कि इस साल की उपलब्धियों में हाजीपुर बाइपास, बेला में बड़ी इकाइयों की स्थापना शामिल है। औद्योगिक क्षेत्र की में सड़क नाला और स्ट्रीट लाइट की के लिए 39 करोड़ की योजना पर क...