छपरा, दिसम्बर 10 -- अच्छी खबर डीपीआर तैयार करने में लगे आर्किटेक्ट छपरा, एक संवाददाता। जिला परिषद भवन का नये साल में लुक बदलेगा। पुराने भवन को तोड़कर उस जगह पर जी प्लस मार्केट कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जिप के निबंधित आर्किटेक को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। लगभग सौ करोड़ रुपए की लागत से मार्केट कंपलेक्स का निर्माण किया जायेगा। पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में नया मार्केट कंप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। मार्केट कंप्लेक्स के निर्माण से जहां जिला परिषद को आय में वृद्धि होगी। वहीं एक छत के नीचे जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, टेक्निकल ऑफीसर व कर्मचारियों का दफ्तर रहेगा। इससे प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों का कार्य कराने में आसानी होगी। इसके अलावा जी प्लस मार्केट कंपलेक्स ...