आरा, दिसम्बर 1 -- -जगदीशपुर वीर कुंवर सिंह किला से आरा, बिहिया और पीरो स्टेशनों के लिए खुलेंगी पिंक बसें -पर्यटकों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ छात्राओं को भी मिलेगा लाभ -विधायक श्रीभगवान सिंह कुश्वाहा ने परिवाहन सचिव को भेजा पत्र जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर नगर स्थिति बाबू वीर कुंवर सिंह किला मैदान स्थल से नये साल से सरकारी पिंक बसों के चलने की उम्मीद है। जगदीशपुर के विधायक श्रीभगवान सिंह कुश्वाहा ने सोमवार को हिन्दुस्तान को बताया कि उन्होंने बिहार सरकार के परिवाहन विभाग के सचिव को इसे लेकर पत्र भेजा है। बताया कि जगदीशपुर स्थित वीर कुंवर सिंह किला से आरा, बिहिया और पीरो तीनों स्टेशनों के लिए पिंक बसें खुलेंगी। इसे लेकर परिवहन विभाग के सचिव से बात हो गई है। एक माह में यह कार्य हो जाने वाला है। इससे पर्यटकों, महिलाओं और बुजु...