पूर्णिया, जनवरी 2 -- हरदा, एक संवाददाता। नववर्ष के अवसर पर केनगर प्रखंड के मजरा स्थित प्रसिद्ध माता कामाख्या मंदिर में सुबह से शाम तक माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने कहा नववर्ष पर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना के लिए माता कामाख्या का विधिवत पूजा-अर्चना की। हरदा क्षेत्र में रहुआ, सतकोदरिया, गंगेली, गोआसी, मजरा, हरदा, कबैया आदि पंचायत में सुख शांति के लिये रामायण पाठ, शिवचर्चा, सत्संग आदि का भी आयोजन किया गया। नववर्ष के मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...