मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- कांटी। नए साल पर भस्मी देवी मंदिर व छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष पूजा होगी। नववर्ष को लेकर पानापुर स्थित भस्मी देवी मंदिर में मंदिर विकास समिति की ओर से विशेष इंतजाम किया गया। प्रधान पुजारी रविशंकर दुबे ने बताया कि सुख, समृद्धि व शांति के लिए विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण होगा। मां का विशेष शृंगार किया जाएगा। इधर, कांटी स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष तैयारी की गई है। टेंट व प्रसाद का काउंटर लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...