आरा, दिसम्बर 9 -- -चार जनवरी को विधायक बुलायेंगे 10 हजार एनडीए कार्यकर्ता व शुभचिंतक -जगदीशपुर के दुलार में हुई एनडीए की बैठक, मंत्री बनाने की उठी मांग -दलित-महादलित सहित कमजोर वर्ग को विशेष सम्मान की तैयारी -सिअरूआ के मुखिया उमेश पासवान ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में नये साल में चार जनवरी को तेंदुनी स्थित रीगल ढाबा परिसर में नये जोश व उत्साह से एनडीए कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत सह सम्मान समारोह होगा। इसमें करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं को विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा स्वयं पुष्प व अंगवस्त्र देकर अभिनंदन करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को जगदीशपुर के दुलार में हुई एनडीए कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक में प्लानिंग की गई। अध्यक्षता पीरो प्रखंड अध्यक्ष अक्षय लाल चौधरी ने की और संचालन ...