पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नये साल के आगमन की आहट सुनाई देने लगी है। नये साल पर शराब की तस्करी एवं इसकी पार्टी पर नकेल कसने के लिए सीमांचल की पुलिस को अलर्ट रहने का डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने निर्देश दिया है। खासकर नेपाल बॉर्डर वाले इलाके के साथ बंगाल और झारखंड की सीमा से लगने वाले थानों की पुलिस को अभी से खास चौकसी बरतने के लिए कहा गया है। इसके तहत शराब की तस्करी करने वालों के साथ इसका सेवन कर नये साल के रंग में भंग उत्पन्न करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके अलावा सीमांचल में जाम छलकाने पर पाबंदी लगाने के लिए 30 एवं 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को अंतर जिला व अंतर राज्यीय बॉर्डर इलाके पर पुलिस की विशेष पहरेदारी होगी। बिहार में शराबबंदी के कारण नये साल के आगमन पर बॉर्डर पार करने की राह पकड़ने का ट्रेंड य...