शामली, जनवरी 1 -- श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में आज 2026 के प्रथम दिन सैकडो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक व शांतिधारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की। विधि विधान से पं. सनत कुमार जैन ने भगवान पार्श्वनाथ का मंत्रों के साथ बाहर से आये श्रावकगणों को अभिषेक व शांतिधारा करायी। शांतिधारा के मुख्य पुर्ण्याजक योगेश चन्द्र जैन, हर्षित जैन, अर्पित जैन रामपुर रहे। द्वितीय सुरेन्द्र कुमार निर्दोष कुमार जैन पुरखाजी रहे। शांतिधारा करने के पश्चात 11 दीपों से मंगल आरती के पुण्यार्जक सतीश जैन गीता जैन रहे। सभी श्रावकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्ति की व नये वर्ष की आपस से शुभकामनायें प्रदान की। आज के वात्सल्य भोज के पुर्ण्याजक राकेश जैन नानौता रहे। इस नव वर्ष के पावन अवसर पर मन्दिर कमेटी के मंत्री स...