कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता नूतन वर्ष के स्वागत को लेकर जिलेभर में पिकनिक स्पॉट के चयन की होड़ मची हुई है। नदी, झील, धार्मिक स्थल, जलाशय और पहाड़ी नुमा स्थल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। अब लोग रेस्टोरेंट और वाटर पार्क को भी अपनी सूची में शामिल करने लगे हैं। नववर्ष के मौके पर परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है। इसे देखते हुए प्रशासन भी सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वाटर पार्क और उद्यान भी नये साल के जश्न मनाने वालों की होंगी पहली पसंद कोढ़ा प्रखंड में नरेंद्र उद्यान नववर्ष पर लोगों की पहली पसंद है, जहां हर साल भारी संख्या में लोग सेलिब्रेशन के लिए पहुंचते हैं। वहीं कोलासी में मनरेगा सोशल पार्क, कोल्ड स्टोर के समीप वाटर पार्क में भी लोगों की भीड़ उमड़ने की स...