बोकारो, जनवरी 1 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के पुराना बाजार में गुरुवार को नये साल के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अमर कुमार स्वर्णकार के नेतृत्व में जरुरतमंदों के गर्म कपड़ा, व वस्त्र कांटा गया। इस दौरान 50 से अधिक बुजुर्ग महिला व पुरूष को कंबल दिया गया। मौके पर अमर स्वर्णकार ने कहा कि लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। टाइगर फोर्स के नेतृत्व में पुराना बाजार सहित सटे मोहल्लों में अलाव की व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच दायित्व सौंपा गया। अवसर पर परी मोदक , विरु पाल वृन्दावन दत्ता ,भारती पल ,नानूराम दलाल ,भादु दत्ता , दामोदर दत्ता, राजू मोदक , शंकर पाल ,दीपक रजक, गौतम स्वर्णकार, लखु पाल, निमाई पाल, गोसाई दत्ता, महावीर दत्ता दयाल स्वर्णकार सहित शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...